उत्पादन संभावना वक्र (PRODUCTION POSSIBILITY CURVE)
उत्पादन संभावना वक्र उत्पादन संभावना वक्र अर्थव्यवस्था की उत्पादन क्षमता को दर्शाता है। अर्थात् यह इस बात की व्याख्या करता है कि अर्थव्यवस्था में उपलब्ध संसाधनों तथा उत्पादन की तकनीक की सहायता से उत्पादित होने वाली वस्तुओं की अधिकतम उत्पादन कितना संभव है ? इसकी सहायता से अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्याओं की भी व्याख्या की जा सकती है। एक उत्पादन संभावना वक्र दो वस्तुओं के वैसे वैकल्पिक संयोगों को दर्शाता है जिनका अधिकतम उत्पादन अर्थव्यवस्था में उपलब्ध संसाधनों के कुशलतम प्रयोग से संभव होता है। यहां कुशलतम प्रयोग से आशय है कि उपलब्ध सभी संसाधन पूर्णतः रोजगार में लगे हैं तथा अपनी क्षमता के अनुरूप उत्पादन कर रहे हैं। उत्पादन संभावना वक्र की व्याख्या करने के पूर्व उन मान्यताओं पर विचार कर लेना आवश्यक है जिनपर यह संकल्पना आधारित है केवल दो वस्तुओं का उत्पादन होता है। दिए हुए संसाधन स्थिर होते हैं। संसाधनों में विशिष्टता का गुण नहीं पाया जाता, ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें